Home » ताजा खबरें » भारत ने अब तुर्की के प्रोपेगेंडा पर कसी नकेल, TRT World के सोशल मीडिया अकाउंट को किया बैन

भारत ने अब तुर्की के प्रोपेगेंडा पर कसी नकेल, TRT World के सोशल मीडिया अकाउंट को किया बैन

नेशनल डेस्क: चीन के बाद अब भारत ने तुर्की पर बड़ी कार्रवाई की है। भारत सरकार ने तुर्की के सरकारी टीवी चैनल टीआरटी वर्ल्ड के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गलत जानकारी साझा करने और प्रसार को रोकने के लिए यह एक्शन लिया गया है। इससे पहले भारत ने चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। हाल ही में ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) ने भारत के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इस रिपोर्ट में “पाकिस्तानी सेना के अज्ञात सूत्रों” का हवाला दिया गया था। भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया और इसे झूठी खबर बताया। बीजिंग में भारतीय दूतावास के आधिकारिक X अकाउंट से ग्लोबल टाइम्स को टैग करते हुए पोस्ट किया गया, “प्रिय @globaltimesnews, कृपया इस तरह की गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करें और अपने स्रोतों की जांच करें।” दूसरे पोस्ट में कहा गया, “कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं। जब मीडिया बिना पुष्टि के ऐसी बातें आगे बढ़ाता है, तो यह पत्रकारिता की नैतिकता का उल्लंघन होता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]