



कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस द्वारा इन दिनों अफीम उखाड़ो अभियान शुरू किया गया है। पुलिस के साथ नारकोटिक्स भी अफीम की खेती को नष्ट करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रही है। जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस प्रशासन द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा मशेगड़ा, माशना एवं सनाई क्षेत्रों में गश्त के दौरान अफीम की लहलहाती हुई फसल देखी गई। टीमों द्वारा मौका पर मौजूद खेती को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक डा. कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल पर मौजूद 4400 अफीम के पौधों को बरामद करके नष्ट किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।