



लाइव हिमाचल/नाहन : उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोडगा में 23करोड़ से निर्मित होने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानल-कोडगा संपर्क सड़क के निर्माण उपरांत इस क्षेत्र की लगभग 5 हज़ार से अधिक की जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि शिलाई विधान सभा क्षेत्र के हर इलाके का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है जिसके मद्देनज़र इस कार्यकाल अभी तक शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 225 करोड़ से अधिक कि विकासात्मक योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया है जिनका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बजट प्रावधान के साथ ही विकास कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के सतौन उप मण्डल के अन्तर्गत बहुत से कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं जिनमें मानल-कोडगा संपर्क सड़क लगभग 23 करोड़ से निर्मित की जाएगी, कच्ची ढांग पर शिलाई मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में क्षेत्रवासियों को लम्बी दूरी तय करके अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता था परन्तु जल्द ही 15 करोड से निर्मित होने वाली सालवाला-सतौन सडक वैकल्पिक मार्ग का कार्य करगी। इसके अतिरिक्त भैला-कल्लाथा रोड 5 करोड़ 54 लाख की लागत से, राजपुर-कल्लाथा रोड 10 करोड़ 49 लाख की लागत से, पीएचसी काटीं मस्वा 1 करोड़ 26 लाख की लागत से,पीएचसी सतौन 1 करोड़ की लागत से,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगेता 1 करोड़ 90 लाख की लागत से, राजकीय उच्च विद्यालय सनोग 66 लाख सहित राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सतौन 5 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे है। जिनके निर्माण उपरांत क्षेत्रवासी इन योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए शिलाई विधान सभा क्षेत्र में बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के समय दस हज़ार करोड़ की क्षति होने से प्रदेश को आर्थिक नुक़सान हुआ। इसके उपरांत केंद्र सरकार से प्रदेश को मिलने वाली राशि में भी कटौती की गई है परन्तु मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय पहले प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र किया गया परंतु देव भूमि हिमाचल में यह षड्यंत्र असफल साबित हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पर विश्वास जताते हुए पुनः हमें बहुमत प्रदान किया। उद्योग मंत्री ने शिकांडो में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख, कोडगा में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख, रमभोल में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, माना में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा ने अपने सम्बोधन में मानल-कोडगा संपर्क सड़क की 18 साल पुरानी माँग के पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा इस कार्य के लिए उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यकारी एसडीएम कमराऊ निशा आजाद, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई रजनीश बंसल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति शिलाई प्रदीप चौहान, बीडीओ तिरलोडधार रमेश नेगी, निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक,ओएसडी अतर राणा, पूर्व वाइस चेयरमैन जिला परिषद अमर सिंह कपूर, प्रधान लिला देवी, पूर्व प्रधान मामराज कपूर, उप प्रधान वीजा राम, पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान कमराऊ मामराज ठाकुर, पूर्व प्रधान पम्मता रघुवीर कपूर, दयाल सिंह ठेकेदार, शशि कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।