Home » ताजा खबरें » हिमाचल से पंजाब-जम्मू की बस सेवाएं बहाल, सीजफायर के बाद HRTC ने लिया फैसला…

हिमाचल से पंजाब-जम्मू की बस सेवाएं बहाल, सीजफायर के बाद HRTC ने लिया फैसला…

लाइव हिमाचल/शिमला: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालत के बीच एचआरटीसी ने जालंधर, अमृतसर, जम्मू और कटरा के लिए बस सेवा बंद कर दिया था, लेकिन अब दोनों के देश के बीच सीजफायर होने से स्थिति सामान्य हो गई है. सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल के हमले बंद हो चुके हैं. ऐसे में एचआरटीसी ने फिर से सीजफायर के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने पड़ोसी राज्य पंजाब और जम्मू कश्मीर, जालंधर, अमृतसर, जम्मू और कटरा सहित कई रूटों पर दिन के बस फिर से शुरू कर दिए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सरकार ने 4 दिनों पहले पंजाब के जालंधर और अमृतसर तथा जम्मू और कटरा को चलने वाली बसों को सुरक्षा के दृष्टिगत नहीं भेजने का फैसला लिया था। सीजफायर की घोषणा के बाद अब हालात सुधरने लगे है। इसे देखते हुए दिन के वक्त जालंधर, अमृतसर, जम्मू और कटरा आने-जाने वाली 29 बसों की आवाजाही आज से शुरू कर दी गई है। इन शहरों को हिमाचल से कुल 38 बसें जाती है। इनमें से 29 को आज बहाल कर दिया गया है। इसके बाद जम्मू कश्मीर और पंजाब से हिमाचल आने जाने वाले यात्रियों को बसों के लिए नहीं भटकना होगा और पहले की तरह बस सेवाएं मिलेगी। HRTC एमडी निपुण जिंदल ने बताया, “हम हालात पर पूरी नजर रखे हुए हैं. यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. आवश्यकता पड़ने पर तत्काल निर्णय लिए जाएंगे. अब जब दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालत सामान्य हो गए हैं तो ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए दिन के समय बंद की गई बस सेवा शुरू कर दी गई है. आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य रहने पर रात्रि सेवा भी शुरू की जाएगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) की सेवाओं पर भी दिखने लगा था. जम्मू-पठानकोट-अमृतसर रूट पर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके चलते एचआरटीसी ने अपनी बस सेवाओं की समीक्षा करते हुए जरूरी बदलाव करने का निर्णय लिया था और अमृतसर, जम्मू, कटरा और पठानकोट के लिए बस सेवा बंद कर दी गई थी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]