Home » ताजा खबरें » बॉर्डर क्रॉस कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने गोली मारकर किया ढेर…

बॉर्डर क्रॉस कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने गोली मारकर किया ढेर…

फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी घुसपैठिए को जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ते हुए देखा गया। जिसके बाद बीएसएफ ने एक्शन लिया और उस पर गोलियां चलाईं। दिन निकलने के बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए को  7-8 मई की रात फिरोजपुर सेक्टर में गोली मारी गई। शव को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है।

अलर्ट मोड़ पर पंजाब

पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के प्रतिशोध के लिए मंगलवार रात्रि पाकिस्तान व गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर आपरेशन सिंदूर के तहत भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सीमावर्ती पंजाब और जम्मू कश्मीर में घटनाक्रम तेजी से चला। दोनों राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर के सभी एयरपोर्ट तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। अमृतसर एयरपोर्ट से 70 उड़ानें रद कर दी गईं। सीमा से लगते जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। अस्पतालों में जरूरी प्रबंध करने और डाक्टरों व अन्य स्टाफ को भी स्टेशन नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है। अटारी-वाघा सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी दर्शकों के लिए बंद कर दी गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]