



लाइव हिमाचल/मंडी : मंडी जनपद के सराज क्षेत्र के बगड़ा थाच के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब भुंतर निवासी यह परिवार नई कार की खुशी में खुडीजहल मंदिर देहुरी दर्शन के लिए जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे बगड़ा थाच के पास संकरी सड़क पर कार चालक से नियंत्रण खो बैठा और वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गौरव नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां मीना देवी ने गंभीर चोटों के चलते कुछ दूरी पर दम तोड़ दिया। घायल पिता बुद्धि सिंह को स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से निकालकर बंजार अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जंजैहली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी रामकृष्ण ठाकुर ने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है और कहा कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की संकरी और खतरनाक सड़कों पर सुधार न होने के कारण इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुधार की मांग की है।