Home » ताजा खबरें » 100 अप्रेन्टस ट्रेनी के लिए कैंपस इंटरव्यू 25 अप्रैल को

100 अप्रेन्टस ट्रेनी के लिए कैंपस इंटरव्यू 25 अप्रैल को

लाइव हिमाचल/सोलन: महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटिड, स्वराज डिवीजन प्लांट-1 फेज-4, औद्योगिक क्षेत्र एस.एस. नगर मोहाली, पंजाब में 100 अप्रेन्टस ट्रेनी के लिए कैंपस इंटरव्यू 25 अप्रैल, 2025 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि अप्रेन्टस ट्रेनी के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल, आई.टी.आई, मोटर मेकैनिक व्हीकल, टर्नर, डीजल मेकैनिक, फीटर, मशीनिस्ट व पेंटर तथा आयु 21 से 36 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्र व दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 25 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]