Home » ताजा खबरें » Himachal Weather: हिमाचल में दो दिन साफ रहेगा मौसम, 24 अप्रैल से फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल में दो दिन साफ रहेगा मौसम, 24 अप्रैल से फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 24 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को भी प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का कहर जारी रहा. लाहौल घाटी, रोहतांग, कुंजम और बारालाचा में एक फीट तक बर्फबारी हुई. चंबा जिले में भूस्खलन के कारण किलाड़-कुल्लू-मनाली हाईवे नौ घंटे तक बंद रहा, जिसमें एक कार मलबे में दब गई और एक अस्थायी पुलिया बह गई.

प्रभाव और नुकसान:
-चंबा जिले में 101 बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से 505 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई.
-मंडी के जोगिंद्रनगर में अंधड़ से घरों की छतें उड़ीं और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ.
-हमीरपुर, ऊना और शिमला सहित कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। इससे गेहूं की फसल पर असर पड़ा है.

तापमान रिपोर्ट:
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.0°C, केलांग में सबसे कम 0.1°C, और पांवटा साहिब में सबसे अधिक 26.0°C दर्ज किया गया.

यातायात स्थिति:
किन्नौर जिले में भूस्खलन से बाधित एनएच-5 को 24 घंटे बाद बहाल कर दिया गया है. अब रिकांगपिओ से पूह और काजा की ओर वाहन चलने लगे हैं, हालांकि रूपी पंचायत का सड़क संपर्क अब भी बाधित है.

कृषि पर असर:
पिछले पांच दिनों से बिगड़े मौसम ने किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ा दी है. खेतों में पड़ी गेहूं की कटाई की हुई फसलें बारिश और ओलावृष्टि से भीगने के कारण खराब हो रही हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]