Home » सबसे अच्छी खबर » PM Modi Visit Saudi Arabia : तीसरी सऊदी अरब यात्रा के लिए रवाना हुए PM मोदी, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से करेंगे मुलाकात

PM Modi Visit Saudi Arabia : तीसरी सऊदी अरब यात्रा के लिए रवाना हुए PM मोदी, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से करेंगे मुलाकात

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हो गए हैं। यह दौरा दो दिन का होगा, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी होगी। दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते हुए दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस दौरे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने लिखा कि भारत और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक संबंध रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में यह संबंध और मजबूत हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे ‘रणनीतिक साझेदारी परिषद’ की दूसरी बैठक में हिस्सा लेंगे और वहां भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। मोदी ने यह भी कहा कि वे इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं और भारत-सऊदी रिश्तों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच लगभग छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इन समझौतों में मुख्य रूप से व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, शिक्षा और हज यात्रियों से जुड़े मुद्दे शामिल होंगे। खास तौर पर हज कोटे को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है, जो भारतीय मुसलमानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण विषय है। इन समझौतों से दोनों देशों के आपसी सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब दौरे का कार्यक्रम पहले से तय है। जेद्दा पहुंचने के बाद वे भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे होगा, जबकि सऊदी अरब के समय के मुताबिक यह शाम 4:30 बजे शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। यह बैठक रॉयल पैलेस में शाम 5:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे) निर्धारित है। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के संबंधों को लेकर गहन चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे का एक बड़ा उद्देश्य भारतीय हज यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाना भी है। साल 2014 में भारत का हज कोटा 1,36,020 था, जो अब 2025 में बढ़कर 1,75,025 हो गया है। इसमें से 1,22,518 यात्री हज कमेटी के माध्यम से यात्रा करते हैं, जबकि बाकी 52,507 यात्री निजी टूर ऑपरेटरों के जरिये हज पर जाते हैं। हालांकि, सऊदी सरकार ने हाल ही में निजी ऑपरेटरों के कोटे में 80% की कटौती कर दी थी, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। लेकिन भारत सरकार के प्रयासों से 10,000 अतिरिक्त वीजा बहाल किए गए हैं, जिससे अब हज यात्रियों को कुछ राहत मिल सकेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]