Home » ताजा खबरें » Flipkart Mega Sale: आधी कीमत पर मिल रहे 1.5 टन AC, बंपर डिस्काउंट का उठाएं फायदा

Flipkart Mega Sale: आधी कीमत पर मिल रहे 1.5 टन AC, बंपर डिस्काउंट का उठाएं फायदा

नेशनल डेस्क: Flipkart पर 16 अप्रैल से नई Super Cooling Days Sale शुरू हो गई है, जिसमें घर के इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज जैसे एसी, टीवी, फ्रिज, कूलर आदि पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। इस सेल में Daikin, Bluestar, Voltas जैसे ब्रांड्स के Split ACs को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही, कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिससे आपकी खरीदारी और भी किफायती हो सकती है। अगर आप 1.5 टन Split AC खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये चार बेहतरीन ऑफर्स आपकी मदद कर सकते हैं।

MarQ 1.5 Ton 3 Star
यह Flipkart ब्रांड का एसी है, जिसकी कीमत 51,999 रुपये है, लेकिन सेल में इसे 51% डिस्काउंट के साथ 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस एसी में 5-इन-1 कन्वर्टिबल टर्बो कूल टेक्नोलॉजी दी गई है और कॉपर कंडेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है। इस एसी की खरीद पर 5% कैशबैक भी मिलेगा।

Carrier 2025 1.5 Ton 3 Star
Carrier का यह 1.5 टन वाला Split AC अब 47% डिस्काउंट में उपलब्ध है। इस एसी की कीमत 68,290 रुपये है, लेकिन सेल में यह 35,990 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, इस एसी में 6-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी और वाई-फाई कनेक्टिविटी है, जिससे आप इसे रिमोटली ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इस एसी की खरीद पर 5% कैशबैक भी मिलेगा।

Blue Star 2025 1.5 Ton 3 Star
Blue Star का यह 1.5 टन Split AC भी 41% डिस्काउंट में उपलब्ध है। इसकी मूल कीमत 64,250 रुपये है, लेकिन सेल में यह 37,490 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, इसमें भी वाई-फाई कनेक्टिविटी का सपोर्ट है, और इसकी खरीद पर 5% तक कैशबैक मिलेगा।

Blue Star 2025 1.5 Ton 3 Star
Blue Star का यह 1.5 टन Split AC भी 41% डिस्काउंट में उपलब्ध है। इसकी मूल कीमत 64,250 रुपये है, लेकिन सेल में यह 37,490 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, इसमें भी वाई-फाई कनेक्टिविटी का सपोर्ट है, और इसकी खरीद पर 5% तक कैशबैक मिलेगा। Daikin का यह 1.5 टन Split AC 44% डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इसकी मूल कीमत 69,990 रुपये है, लेकिन इस सेल में यह 38,670 रुपये में मिल रहा है। इस एसी पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। तो अगर आप भी इस सीजन में एसी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Flipkart की Super Cooling Days Sale का फायदा उठाकर आप बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]