Home » क्राइम » देवभूमि हिमाचल में शर्मसार हुई ममता: सड़क किनारे मिला नवजात का शव, कई अंग गायब…

देवभूमि हिमाचल में शर्मसार हुई ममता: सड़क किनारे मिला नवजात का शव, कई अंग गायब…

लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है और देवभूमि में दानवों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यहां पर मां की ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है. अब एक बच्चे का शव बरामद हुआ है, जिसका सिर गायब है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के पंडोह में पुलिस चौकी के तहत आने वाले टिकरी नाला में सड़क पर एक नवजात का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोग जब अपनी रोजमर्रा के कार्यों के लिए यहां से गुजरे तो उन्होंने सड़क किनारे नवजात के शव को देखा और पंचायत के माध्यम के पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस चौकी पंडोह की टीम ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है. शव नवजात शिशु का है और उसके कुछ अंग गायब हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन्हें किसी जानवर ने खाया होगा। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नवजात को शायद कहीं और फैंका गया होगा और कोई जानवर इसे वहां से उठाकर यहां ले आया है.

पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मिलकर कर रही जांच

पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम व फोरेंसिक विशेषज्ञ मिलकर जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]