Home » ताजा खबरें » सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया हिमाचल दिवस…

सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया हिमाचल दिवस…

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिमाचल दिवस का पर्व पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी झांकियों के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक विविधता को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में लोक नृत्य और गीतों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से हिमाचली नाटी और भांगड़ा की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि कोई औपचारिक मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं रखा गया, फिर भी छात्रों की रचनात्मकता और भागीदारी ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। वहीं विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर विशेष उत्साह दिखाया।

उन्होंने पारंपरिक नृत्य-गीतों के साथ-साथ हिमाचली संस्कृति पर आधारित गतिविधियों में भाग लिया। इस दिन के मौके पर छात्रावास में हिमाचली व्यंजनों को विशेष रूप से परोसा गया,जिसमें पारंपरिक पकवानों ने बच्चों को अपने स्वाद से हिमाचल की मिट्टी से जोड़ दिया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ लखविंदर कौर अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का उल्लास छाया रहा और सभी ने मिलकर इस दिन को आनंदपूर्वक और गर्व के साथ मनाया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]