



लाइव हिमाचल/हमीरपुर : बैंक कर्मचारी महिला अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ उसके किराये के कमरे में थी. इस दौरान पीछे से प्रेमी की पत्नी आ पहुंची और बवाल हो गया. हंगामा होने पर महिला बैंक कर्मचारी ने पुलिस के साथ जाने से इंकार कर दिया और फिर बाद में जान दे दे दी. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक नोट भी बरामद किया है. दरअसल, हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र की रहने वाली महिला नादौन में एसबीआई बैंक में तैनात थी और यहीं पर किराए के कमरे में रह रही थी. उसका बैंक में काम करने वाले शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि, प्रेमी की पत्नी को इस बात की जानकारी थी और उसने पति की गाड़ी की लोकेशन ट्रैक करने के लिए चिप भी लगवाई थी. गुरुवार को महिला ने पति की गाड़ी की लोकेशन ट्रैक की और पीछा करते हुए नादौन पहुंच गई. इस दौरान अपने रिश्तेदारों को भी बुलाया था. सभी लोग महिला बैंक कर्मचारी के कमरे में पहुंचे तो वह अपने प्रेमी के साथ थी. इस पर लोगों ने पति की पिटाई भी की और शोर शराबे के चलते यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया था.विवाद बढ़ा तो पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पुलिस भी मौके पर आई. पुलिस ने सभी लोगों को थाने ले जाने की बात कही तो महिला बैंक कर्मचारी ने कहा कि वह माता-पिता के साथ ही आएगी. हालांकि, बाद में जब, सब लोग चले गए तो महिला कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इस दौरान कमरे में एक नोट भी मिला, जिसमें महिला ने अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है और किसी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. घटना के दौरान नादौन थाना प्रभारी निर्मल सिंह मौके पर गए थे. उधर, महिला के पिता सहित परिजनों ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।