Home » ताजा खबरें » विमल नेगी मौत मामला: डायरेक्टर फाइनांस शिवम प्रताप सिंह भी ऊर्जा निगम से हटाए

विमल नेगी मौत मामला: डायरेक्टर फाइनांस शिवम प्रताप सिंह भी ऊर्जा निगम से हटाए

लाइव हिमाचल/शिमला: सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव-सह-अतिरिक्त आयुक्त नरेश ठाकुर को निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) पावर कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं।  हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में चल रही जांच के बीच राज्य सरकार ने पावर कॉरपोरेशन के निदेशक शिवम प्रताप सिंह को हटा दिया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव-सह-अतिरिक्त आयुक्त नरेश ठाकुर को निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) पावर कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं पावर कॉरपोरेशन के निदेशक(कार्मिक एवं वित्त) शिवम प्रताप सिंह अब अगले आदेश तक हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शिमला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। बता दें, चीफ इंजीनियर विमल नेगी के परिजनों ने आईएएस शिवम प्रताप सिंह पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद परिजनों ने उन्हें भी पावर कॉरपोरेशन से हटाने की मांग की थी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]