



नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे ने स्थानीय क्रिकेट जगत को गहरे शोक में डाल दिया है। दुर्घटना सोमवार शाम को जबलीपोरा मंडी के पास हुई, जब एक ट्रक और प्राइवेट क्रेटा कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में संगम निवासी और उभरते हुए क्रिकेटर गुलाम हसन डार के बेटे जसिफ हसन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत जीएमसी अनंतनाग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद 7 अप्रैल की रात उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इस दुर्घटना में इरफान अहमद, जो मीरबाजार का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों में से एक सेथर के नदीम अहमद डार और दूसरा खोनमोह के खुर्शीद अहमद है। दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना विशेष रूप से कश्मीर के क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है, क्योंकि जसिफ हसन एक उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी थे, जिनके पास भविष्य में बड़े अवसर थे। उनकी असामयिक मृत्यु से स्थानीय क्रिकेट समुदाय में शोक की लहर है। दुर्घटना का कारण ट्रक और क्रेटा कार के बीच हुई टक्कर था, जो दक्षिण कश्मीर के फ्रूट मंडी जाबलीपोरा के पास हुई। इस हादसे में कुल चार लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि स्थानीय समाज और क्रिकेट जगत के लिए भी एक बड़ी क्षति है।