



लाइव हिमाचल/सोलन : हिमाचल प्रदेश ज्ञान विज्ञान समिति सोलन ने नशे के खिलाफ अभियान को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार को शेड्स कॉलेज सोलन के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश ज्ञान विज्ञान समिति सोलन के अध्यक्ष डॉ. बीएस पंवार और शेड्स कॉलेज सोलन की प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य सीताराम ठाकुर व उर्मिल ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सोलन जिला प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होता क्षेत्र है और इसे ‘एजुकेशन हब’ के रूप में पहचान मिल रही है। लेकिन इस विकास के साथ-साथ युवाओं में नशे की प्रवृत्ति भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। नशे का प्रचलन महामारी की तरह फैल रहा है, जिसे रोकने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने इस दिशा में कई सफलताएं भी हासिल की हैं, लेकिन समाज के सहयोग के बिना नशे को पूरी तरह खत्म करना मुश्किल है।इस चुनौती को देखते हुए हिमाचल प्रदेश ज्ञान विज्ञान समिति ने सामाजिक स्तर पर इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठाया है। समिति विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक कर रही है। इसके अलावा, समिति महिला सशक्तिकरण, युवाओं में वैज्ञानिक चेतना लाने, कृषि सुधार और सामाजिक कल्याण के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। शेड्स कॉलेज सोलन होटल प्रबंधन और कानून की शिक्षा प्रदान करने वाला प्रमुख संस्थान है। इस एमओयू के तहत अब ज्ञान विज्ञान समिति सोलन के शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर युवाओं को नशे के खिलाफ तैयार करेगी। इसके लिए ‘मास्टर ट्रेनर’ तैयार किए जाएंगे, जो शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त, समिति शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यशालाओं, सेमिनारों और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। शेड्स कॉलेज के विद्यार्थी भी इस अभियान में सक्रिय भाग लेंगे और समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।