Home » ताजा खबरें » पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पीएसओ संजीव कुमार का हालचाल जानने AIIMS पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पीएसओ संजीव कुमार का हालचाल जानने AIIMS पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल

बिलासपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने नलवाड़ी मेले के समापन समारोह के बाद देर शाम एम्स बिलासपुर का दौरा किया। यहां उन्होंने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले में घायल पुलिस सुरक्षा अधिकारी (PSO) संजीव कुमार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। डॉ. शांडिल ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों से संजीव कुमार के उपचार की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगी, ताकि उनके इलाज में कोई कमी न हो। मंत्री ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]