



हमीरपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर में स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभियान उदयगिरि छात्रावास, हिमगिरि छात्रावास और हिमदारी छात्रावास में संचालित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने सभी छात्रों के साथ भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया । संस्थान के निदेशक ने सभी को कूड़ेदान का सही उपयोग करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन का एक अहम हिस्सा बनाना चाहिए। पुरे स्वच्छता अभियान के दोरान निदेशक महोदय उपस्थित रहे। मुख्य वार्डन (छात्रावास) डॉ. कुलदीप कुमार शर्मा ने निदेशक, प्रोफेसर हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी को अभियान में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही सभी सदस्यों का धन्यबाद करते हुए कहा कि निदेशक महोदय के दिशानिर्देश के अनुसार हम ये अभियान तीसरी दफा हर शनिवार को कर रहे हैं, इन अभियानों में छात्र बढ़ चड़कर भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में एसोसिएट डीन (छात्र कल्याण) डॉ. प्रदीप कुमार, मुख्य वार्डन डॉ. कुलदीप कुमार शर्मा , डॉ. अरविंद कुमार (आउटसोर्स हाउसकीपिंग सेवाएँ), उदयगिरि छात्रावास के वार्डन डॉ. सचिन कुमार, हिमगिरि छात्रावास के सहायक वार्डन डॉ. कुंजरी मोग, छात्रावास स्टाफ और मेस स्टाफ के सभी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे और सभी सदस्यों ने सफाई अभियान में श्रमदान दिया। अभियान के तहत तीनों छात्रावासों के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह अभियान शनिवार को सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 01:00 बजे तक चला। इस दौरान गेट नंबर 02, ओपन जिम और उदयगिरि, हिमगिरि सहित अन्य छात्रावासों के आसपास से कचरा, रैपर और अन्य प्रकार का कूड़ा एकत्रित किया गया। इस अभियान के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों के सक्रिय होने से छात्र समुदाय में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी सदस्यों को फल व जलपान का आबंटन किया गया। अभियान के समापन पर, निदेशक महोदय ने स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक सफल बनाने के लिए शामिल सभी तमाम सदस्यों का धन्यवाद किया गया।