



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय मस्त बैठी है। बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले को लेकर कर्ण नंदा ने कहा कि जब सरकार के संरक्षण में नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि बंबर ठाकुर पर यह हमला उनके सरकारी आवास पर हुआ, जिससे स्पष्ट है कि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। इस हमले में पूर्व विधायक और उनके पीएसओ गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज आईजीएमसी शिमला और एम्स बिलासपुर में चल रहा है।
कर्ण नंदा ने इस हमले के साथ अन्य घटनाओं का भी उल्लेख किया, जिसमें चंबा हत्या कांड, बद्दी में खुलेआम फायरिंग, मंडी में एसडीएम पर हमला और ऊना में डबल मर्डर जैसी वारदातें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल में हिमाचल प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़े हैं। 138 हत्याओं, 498 रेप, 1,643 चोरी और 511 झगड़े के मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि 2025 के शुरुआती 50 दिनों में ही 16 मर्डर हो चुके हैं। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि आखिर हिमाचल प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हो रहे हैं? साथ ही, उन्होंने मांग की कि इस तरह की घटनाओं पर सरकार तत्काल सख्त कदम उठाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए।