



लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल के मंडी में युवती पर गोली चलाने के आरोप में जिले के सरकाघाट पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। घटना 28 जनवरी की है। उस दिन गोली लगने से युवती घायल हुई थी, जो अभी पीजीआई चंडीगढ़ में उपाचाराधीन है। बता दें कि इस मामले को लेकर पहले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मनोज ठाकुर अभी मंडी थाना में तैनात है। पुलिस को दी शिकायत में कठोगन निवासी मनसा देवी ने आरोप लगाया कि 28 जनवरी को मनोज ने बंदर को मारने के लिए यह गोली चलाई थी, जो उसकी बेटी को लगी। वह उस वक्त घर पर नहीं थी और एक किलोमीटर दूर घास लेने गई थी। घर पर उसके मामा थे। वह बेटी को उपचार के लिए रिवालसर ले गए। रिवालसर में प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सरकाघाट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब माता-पिता की ओर से लिखित में शिकायत आने के बाद मनोज को इसमें शामिल किया जाएगा। वहीं आज सोमवार को फोरेंसिक व पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण करेगी। पुलिस जांच में घायल लड़की के शरीर में धातु का टुकड़ा पाया गया है। मां का आरोप है कि गोली युवती के हृदय के पास लगी है। इससे हृदय में पानी भर गया है। उन्होंने मनोज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि स्वजन ने लिखित शिकायत में पुलिसकर्मी मनोज के खिलाफ शिकायत दी है। अब मामले की नए सिरे से जांच की जाएगी, फोरेंसिक टीम भी मौके पर निरीक्षण करेगी। किस गन से गोली चली है इसकी जांच की जाएगी।