Home » ताजा खबरें » धुन्दन पंचायत के वार्ड मैंबर ने ऐसे गले लगाई मौत, श्मशानघाट में मिला शव

धुन्दन पंचायत के वार्ड मैंबर ने ऐसे गले लगाई मौत, श्मशानघाट में मिला शव

लाइव हिमाचल/सोलन: पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुन्दन के पंचायत सदस्य द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। डीएसपी संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में फोन करके बताया कि बड़यार नाला ऐयर श्मशानघाट में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन की। मृतक की पहचान धुन्दन पंचायत के ऐयर गांव के 47 वर्षीय सुखराम पुत्र प्रेम राम के रूप में हुई है जोकि वार्ड मैंबर था। निरीक्षण के दौरान शव से लगभग 10 मीटर की दूरी पर जहरीली कीटनाशक की खाली शीशी बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर धुन्दन पंचायत की प्रधान शकुंतला शर्मा, संजीव कौशल, दौलत राम व धनी राम के बयान दर्ज कर शव को अर्की स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी ने कहा कि दाड़लाघाट पुलिस ने इस संदर्भ में आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक स्थिति का पता चलने पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]