Home » अंतर्राष्ट्रीय » भाजपा ने जनता को धोखा दिया, अब दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं : अल्का लांबा

भाजपा ने जनता को धोखा दिया, अब दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं : अल्का लांबा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का धुंआधार प्रचार जारी है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेता जमकर प्रचार कर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं. इस बीच दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने बुधवार (29 जनवरी) को गोविंदपुरी इलाके में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब बदलाव चाहते हैं. इस दौरान अलका लांबा ने कहा, “मैंने आज गोविंदपुरी इलाके में पदयात्रा की. यहां आकर पता चला कि गोविंदपुरी की गलियां टूटी हैं और ऊपर तारों का जाल बिछा हुआ है. यहां पीने का पानी भी गंदा आ रहा है. क्षेत्र की जनता दुखी है, लेकिन बीजेपी और ‘आप’ के नेता कहते हैं कि हमें एक बार और मौका दो.”

बीजेपी-आप ने जनता को दिया धोखा’

उन्होंने आगे कहा, “मैं बीजेपी और आम आदमी पार्टी से इतना ही कहूंगी कि उन्हें यहां की जनता ने बार-बार मौका दिया, लेकिन उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया है. दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है और वो बदलाव सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी की कालकाजी सीट पर जीत होगी और ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता है.”

कालकाजी से हैं उम्मीदवार

कालकाजी विधानसभा से अलका लांबा कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने मुख्यमंत्री आतिशी और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी मैदान में हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 में जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार इस सीट पर जीत हासिल करने का दावा कर रही है.

क्या हैं कालकाजी के समीकरण?

इस विधानसभा में सिख समुदाय, ओबीसी, वैश्य, गुर्जर, एससी, मुस्लिम बिरादरी के अच्छे खासे मतदाता हैं. करीब 27 फीसद सिख, 9 प्रतिशत ब्राह्मण और 7 फीसद मुस्लिम हैं. बता दें कि विधानसभा में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सुखदेव विहार, महारानी बाग, गोविंदपुरी जैसे पॉश इलाके आते हैं. यहां करीब 1.70 लाख मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या करीब 95 हजार और महिला मतदाताओं की संख्या 80 हजार है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]