Home » ताजा खबरें » नशे की ओवरडोज से गई युवक की जान, मां ने दोस्तों पर लगाए ये गंभीर आरोप

नशे की ओवरडोज से गई युवक की जान, मां ने दोस्तों पर लगाए ये गंभीर आरोप

लाइव हिमाचल/कुल्लू : जिला कुल्लू के आनी में चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मां ने पुलिस थाना आनी में शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दिया है। शव की पहचान राहुल ठाकुर निवासी तिहणी डाकघर शुश तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आनी पुलिस थाना में युवक की मां भीमदासी निवासी आनी ने बताया कि उसके 24 साल के बेटे राहुल ठाकुर की मौत तीन युवकों की वजह से हुई है। 27 जनवरी को वह गाड़ी एचपी 63बी-1360 में सैंज छोड़ा। शाम को बेटे राहुल को फोन किया कि कहां है उसने कहा कि वह अपने दोस्त कायथ के साथ नोगली में है और गोरा मश्नू जा रहे है। 28 जनवरी को महिला को शिमला में पुलिस के माध्यम से पता चला कि उसके बेटे राहुल की आनी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। महिला जब तक अस्पताल पहुंची तब तक इसके बेटे की मौत हो चुकी थी। महिला ने बताया कि उसके बेटे राहुल ने लूहरी मोड़ पर किसी वयक्ति से चिटटा खरीदा था। इसे पता चला कि मंगलवार को इसकी गाड़ी में इसके बेटे के साथ क्षितिज व विनय गांव शाणी व शौचा और एक अज्ञात युवक भी मौजूद था। इन तीनों ने रात को गाड़ी में बैठकर नशीले पदार्थ का सेवन किया। जिस कारण महिला के बेटे राहुल की मौत हो गई। यदि गाड़ी में मौजूद दोनों लोग इसके बेटे की तबीयत बिगड़ते ही इसे पुलिस को फोन करते या उसी गाड़ी में उपचार के लिए अस्पताल ले जाते तो इसके बेटे की जान बच सकती थी। पुलिस चौकी लुहरी भी कुछ ही दूरी पर थी। महिला के अनुसार, इसके बेटे की मौत युवकों द्वारा चिट्टा उपलब्ध करवाने व क्षितिज तथा विनय ठाकुर की लापरवाही व समय पर उपचार उपलब्ध न करवाने के कारण हुई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ कार्तिकेय गोकुलचंद्र ने की है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]