



लाइव हिमाचल/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए मार्च 2024 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. इस वर्ष के परीक्षा पैटर्न में पहले की अपेक्षा कोई बदलाव नहीं होगा. कुछ समय पहले बोर्ड ने प्रश्न पत्रों में बदलाव की योजना बनाई थी, जिसमें एक ही प्रश्नपत्र में दिए गए सवालों को ए, बी और सी सीरीज़ में रिवर्स ऑर्डर में पूछा जाने की बात की गई थी. हालांकि, अब बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि मार्च 2024 में होने वाली परीक्षा में पुराने पैटर्न के आधार पर ही प्रश्नपत्रों का वितरण किया जाएगा. पिछले कुछ समय से शिक्षा बोर्ड ने एक नई व्यवस्था की घोषणा की थी, जिसमें परीक्षा के प्रश्नपत्रों के सवालों को जंबल तरीके से, यानी अराजक क्रम में पूछा जाएगा. इसका उद्देश्य था कि हर सीरीज के प्रश्नपत्र में एक जैसे सवाल होंगे, लेकिन उनकी नंबरिंग में फर्क होगा. हालांकि, इस व्यवस्था को इस बार लागू नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने कहा है कि इस बार 10वीं और 12वीं कक्षाओं के प्रश्नपत्र पुराने ढंग से ही ए, बी और सी सीरीज में बांटे जाएंगे और हर सीरीज में अलग-अलग सवाल पूछे जाएंगे. बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ सालों में यह देखा गया था कि किसी सीरीज के छात्रों को बहुत कठिन सवाल मिलते थे, जबकि दूसरी सीरीज के छात्रों के लिए सवाल अपेक्षाकृत आसान होते थे. इसके चलते कई छात्रों में मायूसी और निराशा पैदा हो जाती थी. इसीलिए, शिक्षा बोर्ड ने पहले योजना बनाई थी कि एक ही प्रश्नपत्र को जंबल करके हर सीरीज़ में समान प्रश्न पूछे जाएंगे, ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके. हालांकि, इस वर्ष की परीक्षाओं में ये बदलाव लागू नहीं होंगे और छात्रों को पहले की तरह ही अलग-अलग सीरीज में अलग-अलग सवाल मिलेंगे।