



लाइव हिमाचल/सोलन: धर्मपुर में गत शनिवार को बाजार जाने के लिए निकली 17 वर्षीय नाबालिगा लापता हो गई। धर्मपुर निवासी महिला ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि यह धर्मपुर में अपने पति व बच्चों सहित किराये के कमरा में रह रही है। 18 जनवरी को इनकी बड़ी बेटी 11 बजे धर्मपुर बाज़ार के लिए निकली थी जो घर वापस नहीं लौटी। लड़की की मां ने अगले दिन बेटी के लापता होने की जाकारी पुलिस को दी। तो पुलिस ने नाबालिग को कांगड़ा के फतेहपुर से बरामद कर लिया है। वहीं मेडिकल परीक्षण के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। नाबालिग कैसे कांगड़ा पहुंची अभी पुलिस उसकी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। एसपी गौरव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को धर्मपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने धर्मपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कक्षा 11 में पढ़ने वाली उसकी 17 वर्षीय बेटी 18 जनवरी को बाजार जाने के लिए प्रात: 11 बजे के करीब निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। एक दिन अपने स्तर बेटी की तलाश करने के बाद अगले रोज महिला पुलिस के पास पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को दर्ज करने के बाद तकनीकी जांच पद्धति काल डिटेल व टावर लोकेशन का विश्लेषण करके नाबालिग को जिला कांगड़ा के क्षेत्र के फतेहपुर से पिछले सोमवार को बरामद कर लिया। पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं इस मामले में आगामी जांच पड़ताल अभी जारी है।