Home » ताजा खबरें » आइस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर, 4 दिनों तक बच्चें सीखेंगे स्केटिंग के तरीके….

आइस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर, 4 दिनों तक बच्चें सीखेंगे स्केटिंग के तरीके….

लाइव हिमाचल/लाहौल:जिला प्रशासन लाहौल स्पीति और हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन मनाली के संयुक्त तत्वावधान में सिस्सु लेक में आयोजित की जा रही चार दिवसीय आइस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने किया।उन्होंने कहा कि जिला में शीतकालीन खेलों स्केटिंग, स्की व आइस हॉकी की अपार संभावनाएं हैं और जिला प्रशासन इस ओर निरंतर प्रयास कर रहा है कि जिला के विभिन्न स्थानों पर शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाए।उन्होंने कहा कि जिला में दूसरी बार आयोजित आइस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर में जिला व हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा के बच्चों को आइस स्केटिंग सीखने व पार्टिसिपेट करने का एक बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से घाटी के बच्चों को अपना हुनर दिखाने व निखारने व सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रशिक्षिक बच्चों को 4 दिन तक आइस स्केटिंग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।उन्होंने बताया कि काजा उपमंडल में भी जल्दी ही आइस हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर का आइस स्केटिंग या आइस हॉकी का इवेंट जिला में आयोजित किया जाए ताकि बच्चों को एक अच्छा मंच मिल सके।उन्होंने बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में प्रथम दिन 70 बच्चे आइस स्केटिंग के गुण सीखेंगे।उन्होंने बताया कि 23 से 27 जनवरी 2025 तक लेह में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के 22 बच्चों ने भी आज आइस स्केटिंग का अभ्यास किया।उपायुक्त ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी का बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Comment