Home » ताजा खबरें » हिमाचल में 4 तहसीलदारों को मिला प्रमोशन का तोहफा, जानें किसको कहां मिली नई जिम्मेदारी

हिमाचल में 4 तहसीलदारों को मिला प्रमोशन का तोहफा, जानें किसको कहां मिली नई जिम्मेदारी

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार तहसीलदारों को पदोन्नत कर जिला राजस्व अधिकारी के तौर पर तैनाती दी है। राजेश कुमार को जिला राजस्व अधिकारी किन्नौर, सुमेध शर्मा को सोलन, नीलाक्ष शर्मा को बिलासपुर और विक्रमजीत सिंह को जिला राजस्व अधिकारी चंबा लगाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला राजस्व अधिकारी चंबा जगदीश चंद को जिला राजस्व अधिकारी हमीरपुर लगाया गया है। प्रदेश सरकार ने बद्दी, ऊना और हमीरपुर में नगर निगम आयुक्तों की नियुक्ति कर दी है। बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी सिंह तोमर को बद्दी नगर निगम, ऊना के एडीसी महेंद्र पाल गुज्जर को नगर निगम ऊना और हमीरपुर के एडीसी राहुल चौहान को नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई। प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग के कसुम्पटी और मतियाना मंडल में सहायक अभियंताओं को अस्थायी कार्यभार सौंपा है। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता नीरज ठाकुर को जल शक्ति उपमंडल कोटी मंडल कसुम्पटी, राज कुमार को जल शक्ति उपमंडल मतियाना मंडल मतियाना और प्रेम सिंह को जल शक्ति उपमंडल कोटगढ़ मंडल मतियाना में तैनाती दी है। उल्लेखनीय है कि दोनों मंडलों के इंजीनियर पानी के गड़बड़झाले में निलंबित चल रहे हैं। ऐसे में इनके स्थान पर अस्थायी कार्यभार सौंपा गया है। 

Leave a Comment