



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, मध्यवर्ती और मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. जिससे अधिकतम एवं न्यूनतम तापमानों में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 4 दिनों तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही तापमान में भी उछाल आएगा. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शिमला जिले के डोडरा क्वार में लरोट-चांशल सड़क पर सात वाहनों में फंसे 35 यात्रियों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर लिया है। बर्फीले तूफान में यह वाहन करीब 12 घंटों तक फंसे रहे। सोमवार रात इन्हें सुरक्षित निकाला गया। शिमला-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फागू और कुफरी के बीच सोमवार रात से लेकर मंगलवार दोपहर बाद तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। नारकंडा में भी सड़क पर बर्फ जमने से दोपहर तक बस सेवा ठप रही, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। रामपुर और रिकांगपिओ के लिए बसें वाया बसंतपुर चलाई गई। मैदानी जिलों में धुंध के चलते मंगलवार को भी ट्रेनें देरी से चलीं। हालांकि, मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ हो गया है और बर्फबारी से बंद शिमला नारकंडा सड़क मार्ग खुल गया है। शिमला सहित प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में मंगलवार को धूप खिली रही। सैलानियों ने कुफरी पहुंचकर बर्फ में अठखेलियों का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को बिलासपुर में घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ऊना में भी कोहरा होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अटल टनल होकर पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों से नॉर्थ पोर्टल, सिस्सू व कोकसर पहुंचे। सोलंगनाला में सैलानियों ने बर्फ में मस्ती की है। लाहौल में लोक निर्माण विभाग ने 107 सड़कों को बहाल कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेशभर में बुधवार से तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा। 11 जनवरी से फिर से मौसम करवट बदलेगा। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।