



Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते यहां की सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल भी हो रहे हैं, जिनमें गाड़ियां सड़कों पर फिसलती नजर आ रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो ये है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी जान बचाते हुए गाड़ी के बाहर तो आ गया, लेकिन उसकी गाड़ी सड़क पर गिरी बर्फ पर फिसलकर खाई में गिर गई।