



. पैसा का ऐसा लालच! निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन करने वाली सरकारी गायनी डॉक्टर के खिलाफ जांच के आदेश।
लाइव हिमाचल/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर स्विंकी जैन के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. महिला डॉक्टर ने खुद ही पहले एक मरीज को सरकारी अस्पताल रेफर किया और फिर जिस निजी अस्पताल में भेजा था, वहीं ऑपरेशन भी कर डाला. हालांकि, इस दौरान निजी अस्पताल में महिला मरीज की मौत हो गई और अब स्विंकी जैन की पोल खुल गई. पूरे मामले में उनके खिलाफ और निजी अस्पताल पर केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से जारी गायनेकोलॉजी स्विंकी जैन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही निजी अस्पताल के खिलाफ व्यापक रूप में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. आरोपी महिला डॉक्टर पहले भी विवादों में रही हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार रात एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान पंजाब के नंगल की महिला मरीज की मौत हो गई. इस महिला मरीज को सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक स्विंकी जैन ने ही निजी अस्पताल में रेफर किया था. साथ ही 25 हजार रुपये में इलाज की बात कही थी. महिला डॉक्टर सरकारी के अलावा, निजी अस्पताल में सेवाएं दे रही थी और पूरे मामले के बाद उनकी पोल खुल गई थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि महिला की मौत मामले के बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. निजी अस्पताल से मिली आरंभिक रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुआ है कि सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक वहां पर जाकर महिला का ऑपरेशन कर रही थी. इस मामले में भी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट दी जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई निर्भर करेगी. उन्होंने कहा की निजी अस्पताल में गायनेकोलॉजी की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के अतिरिक्त इस अस्पताल की अभी और भी व्यापक जांच की जाएगी।