



लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शराब पीकर स्कूल आए हेड टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. टीचर की वीडियो वायरल हुई थी और अब शिक्षा विभाग ने इस पर एक्शन लिया है. मंडी जिले के रिवालसर के पास दुर्गापुर में प्राथमिक स्कूल दूसरा खाबू के मुख्य शिक्षक (एचटी) यादविंदर को सस्पेंड कि गया है. अब उनका तबादला करके खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पधर में मुख्यालय तय किया गया है. दरअसल, 18 दिसंबर को शिक्षक का कथित रूप से शराब पीकर स्कूल आया था. इसका एक युवक ने वीडियो बना लिया और फिर यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करवाई और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने मुख्याध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. अध्यापक को स्कूल के बजाये बीइइओ कार्यालय द्रंग द्वितीय पधर भेजा गया है. रिवालसर शिक्षा खंड के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुखिया राम को मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद विभागीय जांच में आरोप साबित होने पर उक्त मुख्य अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाएगा। बुधवार को रिवालसर के दुर्गापुर के पास दूसरा खाबू प्राइमरी स्कूल का टीचर कुर्सी पर सोया था और खरार्टे मार रहा था. इस पर युवक ने उनकी वीडियो बनाई और कहा कि वह शराब पीकर आए हैं. वीडियो में युवक अध्यापक से पूछताछ कर रहा है, लेकिन अध्यापक जवाब देने में असमर्थ दिख रहा है. अध्यापक ने छुट्टी पर होने की बात कही थी. हालांकि, दूसरी तरफ वीडियो में स्कूल में बैठे बच्चे भी साफ तौर पर देखे जा रहे थे. अब खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रिवालसर ने गुरुवार को स्कूल में जाकर जांच की है. प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक विजय गुप्ता ने शिक्षक को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी।