Home » ताजा खबरें » जान से ज्यादा सेल्फी प्यारी, 28 साल के टूरिस्ट को 1100 किमी दूर खींच लाया काल…

जान से ज्यादा सेल्फी प्यारी, 28 साल के टूरिस्ट को 1100 किमी दूर खींच लाया काल…

केलांग. हिमाचल प्रदेश में घुमने आ रहे टूरिस्ट अपनी गलती की वजह से जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला लाहौल स्पीति का है. जहां पर कोकसर के पास एक युवा टूरिस्ट की सेल्फी लेने के चक्कर में मौत हो गई. युवक चंद्रभागा नदी में समा गया और 12 घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम की यह घटना है. लाहौल के कोकसर के पास फुमंण नाला के पास चन्द्रा नदी के किनारे एक युवा टूरिस्ट सेल्फी ले रहा था. इस दौरान फोटो खींचते समय राजस्थान के बाड़मेर के टूरिस्ट का पैर फिसला और वह सीधा नदी में समा गया. सूचना के बाद पुलिस चौकी कोकसर के प्रभारी एवं टीम मौके पर पहुंची और  पुलिस टीम एवं लोकल रेस्क्यू टीम ने देर रात तक तलाश एवं रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन अंधेरा होने के कारण लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। वहीं बुधवार को उपपुलिस अधीक्षक राज कुमार की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम में जिला पुलिस की क्यूआरटी, अटल टनल पुलिस टीम, एनडीआरफ, स्थानीय रेस्क्यू टीम, सिस्सू रेस्क्यू टीम, माउंटनीरिंग मनाली रेस्क्यू टीम, राफ्टिंग और फायर टीम के अलावा, एडवेंचर टुअर ऑपरेटर मनाली के लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उतरे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]