



लाइव हिमाचल/नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में मारकंडा के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार को तीन गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, ढिमकी मंदिर के पास पांवटा साहिब की ओर जा रही एक कार को पीछे से आ रही दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पहली कार विपरीत दिशा में चली गई और पांवटा साहिब से नाहन की तरफ आ रही एक अन्य कार से जा टकराई।गनीमत यह रही कि इस बड़े हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने सामान्य कर दिया।