Home » ताजा खबरें » ऊना में अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय का लोकार्पण…

ऊना में अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय का लोकार्पण…

लाइव हिमाचल/ऊना: हिमाचल प्रदेश जिला ऊना के ग्राम पंचायत रामपुर में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कुमार और डीसी जतिन लाल भी मौजूद रहे। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री का रामपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधिवत मंत्र उच्चारण के बीच कार्यालय का लोकार्पण करने के बाद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कार्यालयों की भरमार है। जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा अब नए कार्यालय को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोलने का निर्णय लिया है। इसी के चलते अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय ऊना जिला के हिस्से आया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जिला में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की संख्या भी अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा है जिसके चलते इस कार्यालय कि यहां पर सार्थकता भी सिद्ध होती है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इस आयोग के माध्यम से वर्ग विशेष के लोगों तक पहुंचाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिन लोगों को हिमाचल प्रदेश की जनता ने सत्ता से बाहर निकाला है, उन्हें सरकार या सरकार के किसी भी नुमाइंदे से इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अभी 3 साल का समय है और 3 साल तक उन्हें तसल्ली से अपनी रचनात्मकता और सकारात्मक भूमिका के तहत काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरों से इस्तीफे मांगने या ऑपरेशन लोटस करने से सत्ता की प्राप्ति नहीं होगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स की पेंशन को लेकर भी विपक्ष द्वारा झूठ बोला जा रहा है जबकि उनके कार्यालय से 67 करोड़ रुपए का बजट वेतन और पेंशन के लिए जारी गया है।

Leave a Comment