Home » ताजा खबरें » बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में हिमाचल,कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज…

बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में हिमाचल,कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज…

लाइव हिमाचल/शिमला:हिमाचल प्रदेश के मैदानी व पर्वतीय कई क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं। मैदानी जिले ऊना समेत राज्य के 16 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।24 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। कुछ स्थानों पर यह सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस कम रहा है। न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडक बढ़ गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के सभी भागों में 19 दिसंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।  जिले के स्नो बाउंड (हिमाच्छादित क्षेत्रों) एरिया के लिए राशन का कोटा 20 दिसंबर से पहले पहुंचा दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति विभाग के पास राशन की खेप पहुंचने के बाद अब इसे डिपो तक भेजा जा रहा है। कुल्लू जिले में दुर्गम क्षेत्रों में कुल 74 डिपो हैं। इनसे हजारों की आबादी जुड़ी है। इन डिपुओं में सर्दियों का एकमुश्त राशन मिलने से ग्रामीणों को सर्दियों के दौरान राशन को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। शिमला में न्यूनतम तापमान 4.4, सुंदरनगर -0.1, भुंतर -0.5, कल्पा -5.2, धर्मशाला 3.5, ऊना -0.8, नाहन 6.7, पालमपुर 1.0, सोलन -0.5, मनाली -0.2, कांगड़ा 1.9, मंडी 1.2, बिलासपुर 1.1, हमीरपुर -0.4, चंबा 1.5, जुब्बड़हट्टी 3.8, कुफरी 0.3, कुकुमसेरी -7.2, नारकंडा -1.2, भरमाैर -0.5, रिकांगपिओ -1.2, सेऊबाग -1.0, धाैलाकुआं 2.2, बरठीं -1.5, समदो -3.9, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 4.2, देहरा गोपीपुर 4.0, ताबो -7.5 व बजाैरा में -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]