Home » ताजा खबरें » सियासी पिच छोड़ क्रिकेट की पिच पर उतरेंगे नेता, राज्यपाल- सीएम की टीम लगाएगी चौके-छक्के…

सियासी पिच छोड़ क्रिकेट की पिच पर उतरेंगे नेता, राज्यपाल- सीएम की टीम लगाएगी चौके-छक्के…

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के सियासतदान अब सियासी पिच को छोड़कर क्रिकेट की पिच पर उतरेंगे. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, न्यायाधीश और पत्रकारों की टीमें क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. 7 और 8 दिसंबर को होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को सद्भावना कप का नाम दिया गया है. इस दौरान राज्यपाल-11, मुख्यमंत्री-11, चीफ जस्टिस-11 और पत्रकार-11 की टीमें पूरे प्रदेश को सद्भावना का संदेश देगी. यह सद्भावना कप 7 और 8 दिसंबर को शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के मैदान में खेला जाना है. इस मैच के दौरान हिमाचल प्रदेश की सियासत का एक अलग रंग देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 7 दिसंबर को टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे. टूर्नामेंट की थीम ‘नशा छोड़ो, खेल खेलो’ पर रखी गई है. टूर्नामेंट का पहला मैच 7 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे राज्यपाल-11 और प्रेस-11 के बीच खेला जाना है. वहीं, दूसरा मैच 7 दिसंबर को ही दोपहर 1ः30 बजे मुख्यमंत्री-11 और मुख्य न्यायाधीश-11 के बीच खेला जाना है. इस मैच के दौरान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, फाइनल मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसका उद्घाटन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे. 2 दिवसीय मैच से जहां नशा छोड़ो का संदेश दिया जाएगा, वहीं, इससे सद्भावना का संदेश भी दिया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]