Home » ताजा खबरें » Himachal Weather: तीन दिन बाद बारिश के साथ होगी बर्फबारी, किसानों को मिलेगी राहत….

Himachal Weather: तीन दिन बाद बारिश के साथ होगी बर्फबारी, किसानों को मिलेगी राहत….

लाइव हिमाचल/शिमला: मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आठ दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। चार दिन प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। हालांकि, इससे पहले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। ऐसे में किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहा।प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति के ताबो में -6.4 और सबसे अधिक ऊना में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुल्लू के सेऊबाग में अधिकतम तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है जबकि बाकी स्थानों पर एक से दो डिग्री सेल्सियस का अंतर आया है। दो महीने से अधिक समय से लाहुल-स्पीति व ऊना को छोड़कर अन्य जिलों में वर्षा नहीं हुई है।

सात के बाद जिस्पा से आगे बंद रहेगी आवाजाही

पर्यटकों को लाहुल के जिस्पा और कोकसर से आगे भेजने की योजना तैयार करने के लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने लेह व कारगिल प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक की। सात दिसंबर तक लेह-लद्दाख की ओर जाने की अनुमति प्रदान की गई है। लोग सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक जिस्पा से आगे जा सकते हैं। सात दिसंबर के बाद जिस्पा से आगे आवाजाही बंद होगी। कोकसर से आगे ग्रांफू व काजा की ओर आवाजाही बंद करने का निर्णय हुआ। कुल्लू, मनाली आने वाले पर्यटक अब तीन दिन तक बर्फ देख सकते हैं। पर्यटन स्थल जिंगजिंगबार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने अनुमति दी है।

सर्दी से निपटने को करें पूरी तैयारी: कुलदीप पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार को जिला चंबा में सर्दी के मौसम के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की व दिशानिर्देश दिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, जल आपूर्ति व दूर संचार पर चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आने वाले समय में जिले में भारी हिमपात होगा। इसलिए सभी अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त कोटा पहले ही रख लिया जाए। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जो स्कूल भवन जर्जर हैं, उन्हें असुरक्षित घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करें और रिपोर्ट उन्हें सौंपे। उन्होंने जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में जिले के लोगों पेयजल संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पेयजल योजनाओं पर नजर रखें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]