Home » Uncategorized » Almora Bus Accident: उत्‍तराखंड में खाई में गिरी 40 लोगों से भरी बस, चारों ओर बिखरे पड़े दिखे शव….

Almora Bus Accident: उत्‍तराखंड में खाई में गिरी 40 लोगों से भरी बस, चारों ओर बिखरे पड़े दिखे शव….

Almora Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि अब तक 22 लोगों की मौत की सूचना मिली है. हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस जब 200 मीटर गहरी खाइ्र में गिरी तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे. पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कुछ मुसाफिर अपनी जान बचाने के लिए खुद की बस से बाहर निकलने की कोशिश करते दिखाई दिए. हादसा इतना भयानक था कि कुछ लोग गिरते समय ही छिटक कर इधर-उधर गिर गए थे. मौके पर पहुंची राहती टीमों ने मुसाफिरों की मदद करना शुरू कर दी है. साथ ही जख्मियों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया है. एक जानकारी यह भी है कि हादसे के बाद घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई, ताकि उनके पास तक मदद पहुंच सके. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.’ धामी ने आगे कहा,’स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घायलों को निकालने और उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विमान से पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]