



शिमला: पांच साल में पहली बार दिवाली पर हिमाचल के आठ शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब हुई है। 31 अक्तूबर को दिवाली की रात पटाखों और आतिशबाजी से धर्मशाला, नालागढ़, बरोटीवाला, सुंदरनगर, पांवटा साहिब, परवाणू, ऊना और बद्दी का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 100 से ऊपर रहा। इसे स्वास्थ्य के लिहाज से असंतोषजनक माना जाता है। शिमला का एक्यूआई 66 रहा जो बीते साल के मुकाबले कम है। लेकिन 50 से अधिक होने के कारण बेहतर की श्रेणी में नहीं है। दिवाली पर पहली बार प्रदेश के किसी शहर का एक्यूआई लाल श्रेणी (खतरनाक) में पहुंचा। बद्दी का एक्यूआई दिवाली की रात 392 दर्ज किया गया, जो गुणवत्ता के हिसाब से बेहद खराब माना जाता है। पिछले साल प्रदेश के तीन शहरों धर्मशाला, पांवटा साहिब और ऊना का एक्यूआई 100 से अधिक था। मनाली की आबोहवा 55 एक्यूआई के साथ सबसे शुद्ध और शिमला की 78 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर थी। 153 एक्यूआई के साथ ऊना की सबसे अधिक प्रदूषित थी।