



. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जाने से पहले लिया आशीर्वाद
सोलन : अक्तूबर माह में कजाकिस्तान में आयोजित की जाने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनदीप मन्नू भाग लेंगे। आपको बता दें कि मनदीप मन्नू जगजीतनगर पंचायत में शील वार्ड से पंचायत सदस्य भी हैं। मनदीप ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से जगजीतनगर में निःशुल्क खेल अकादमी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले और उनसे आशीर्वाद लिए। जयराम ठाकुर ने उनको उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।