



सोलन: भागीरथी शर्मा सुपुत्री स्वर्गीय नाथूराम शर्मा निवासी गांव वोडा खाना पत्ता बरारी तहसील वह जिला सोलन को राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए चयनित किया गया है वर्तमान में भागीरथी शर्मा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंज विला सोलन में बतौर मुख्य अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।