Home » Uncategorized » जंगल की आग बुझाने के लिए खुद आगे आए सुक्खू सरकार के ये कैबिनेट मंत्री

जंगल की आग बुझाने के लिए खुद आगे आए सुक्खू सरकार के ये कैबिनेट मंत्री

सिरमौर. हिमाचल प्रदेश के उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह जंगल में लगी आग को बुझाने कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया गया है कि वे दो दिन के प्रवास पर इलाके में पहुंचे थे और जन समस्‍याओं की सुनवाई करने वाले थे. इस बीच सूचना मिली कि शिलाई गाँव के आसपास जंगल में आग फैली हुई है. इस पर वे ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के लिए जंगल में चले गए. इलाके में आगजनी की घटना से वन संपदा को बड़ा नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष अब तक 1318 आग की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिससे 2789 हेक्टेयर वृक्षारोपण क्षेत्र सहित 12718 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है. इससे 4.61 करोड़ रुपये की प्रारंभिक वित्तीय हानि हुई है. इन नुकसानों को कम करने के लिए राज्य सरकार वन क्षेत्र में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अग्निशमन के लिए विशेष रूप से सुसज्जित और प्रशिक्षित एनडीआरएफ की एक समर्पित बटालियन बनाने पर विचार कर रही है. सरकार 374 वन बीट जंगल की आग के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं और इन क्षेत्रों में आग से निपटने की सेवाओं को मजबूत कर रही है.

सीएम सुक्‍खू भी चिंता में, आग के कारणों का पता कराएगी सरकार

इधर, मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जंगलों में नमी बनाए रखने और आग की घटनाओं की संख्या को कम करने में मदद करने के लिए क्षेत्र की विशिष्ट पौधों की प्रजातियों के साथ शंकुधारी पौधों के क्षेत्रों में विविधता लाने पर जोर दिया है. उन्होंने वन विभाग को आग लगने की घटनाओं के कारणों का पता लगाने और आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश करने के लिए सरकारी एजेंसी से अध्ययन कराने का भी निर्देश दिया.

आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का बड़ा नुकसान

हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी तक प्रदेश में 20 हजार हेक्टेयर से ज्यादा की वन संपदा राख हो चुकी है. प्रदेश में आग लगने के 1900 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं. इन घटनाओं में साढ़े 7 करोड़ से ज्यादा की वन संपदा का नुकसान हो चुका है. आग लगने की इन घटनाओं में आयुर्वेदिक पौधों सहित जंगली जीवों को भी नुकसान हुआ है.

Leave a Comment

[democracy id="1"]