Home » Uncategorized » राहुल गांधी के बयान पर भड़की रुबिका लियाक़त, बोली मेरा नाम रुबिका लियाक़त है..नाम अगली बार पर्ची पर लिखकर ले जाइएगा…..

राहुल गांधी के बयान पर भड़की रुबिका लियाक़त, बोली मेरा नाम रुबिका लियाक़त है..नाम अगली बार पर्ची पर लिखकर ले जाइएगा…..

Oplus_131072

राहुल गांधी जी… ‘चमची-चमचा वातावरण’ से बाहर निकलिए…उस ज़माने को गुज़रे बरसों हो गए हैं…क्या हुआ आपकी मुहब्बत की दुकान का? न भाषा में संयम, न मर्यादा.. इतनी कुंठा क्यूँ? दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपके सलाहकारों ने आपको राजनेता की बजाए ट्रेलर बना दिया है। पीएम ने अब तक 71 साक्षात्कार दे दिए हैं..हर सवाल उनसे पूछा गया है… महंगाई से लेकर घुसपैठियों वाले बयान तक, चीन से लेकर पाकिस्तान.. देश से लेकर विदेश तक। पत्रकार का धर्म है सवाल पूछना.. हम हर क़िस्म का सवाल पूछेंगे। आप को किसने रोका है? आप केवल 1 जवाब दे दीजिए।

आप अपनी राजनीति पर ध्यान केंद्रित कीजिए, पत्रकारिता से आपको चुनाव नहीं लड़ना है.. चुनाव मोदी से लड़ना है। और हाँ.. मेरा नाम रुबिका लियाक़त है..नाम अगली बार पर्ची पर लिखकर ले जाइएगा..

Leave a Comment

[democracy id="1"]