Home » Uncategorized » हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने से पहले का ये स्कूल, अब पूरे किए 100 साल….

हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने से पहले का ये स्कूल, अब पूरे किए 100 साल….

Oplus_131072

शिमला. खूबसूरत वादियों के बीच सेंट थॉमस स्कुल को 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं. यह स्कुल अंग्रेज़ों के समय में शुरू किया गया था और अब शताब्दी वर्ष पूरी कर चुका है. इस उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. सेंट थॉमस स्कूल शिमला डायोसिस ऑफ अमृतसर, चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के तहत कार्य करता है. यह सह-शिक्षा-संस्थान के रूप में इस क्षेत्र में मान्यता प्राप्त है. कार्यक्रम में डायोसिस ऑफ अमृतसर (सीएनआई) के प्रमुख एवं बिशप मोस्ट रेवरेंड डॉ. प्रदीप कुमार सामंतराय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान डायोसिस ऑफ अमृतसर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों एवं डायोसिस से जुड़े 100 से अधिक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की.

स्कूल का इतिहास
डॉ. प्रदीप कुमार सामंतराय ने Local 18 को बताया कि सेंट थॉमस चर्च की स्थापना 1912 में हुई थी. उस समय सेंट थॉमस चर्च के परिसर में बालिकाओं के लिए अनौपचारिक रूप से शिक्षा की शुरुआत की गई गई थी. इस चर्च भवन की आधारशिला भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड हार्डिंग ने 29 जून 1912 को रखी थी. इमारत के वास्तुकार हर्बर्ट वालर थे, जिनके शिल्प कौशल तकनीक के द्वारा इमारत पर विशेष प्रकार के पत्थरों को चर्च भवन में लगाया गया था. सेंट थॉमस स्कूल पैरिश प्राइमरी स्कूल के रूप में चलाया गया था. 1924 तक यह स्कूल पंजाब शिक्षा बोर्ड के साथ जुड़कर पूरी तरह हाई स्कूल के रूप में स्थापित हो चुका था. स्कूल की संस्थापक उस समय की प्रसिद्ध शिक्षाविद, मिस हेलेन जेरवुड थीं.

1971 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से जुड़ा
25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला. इसी वर्ष सेंट थॉमस स्कुल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के साथ जुड़ा. इसके बाद वर्ष 1974 में स्कूल की स्वर्ण जयंती पर स्कूल को उच्चतर माध्यमिक स्तर का दर्जा प्राप्त हुआ. वर्ष 2009 में स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त हुई. वर्तमान में सेंट थॉमस स्कूल की प्रिंसिपल विधु प्रिया चक्रवर्ती हैं, जो 2007 से स्कूल में अपनी सेवाएं और मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]