



दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर की ओर से मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कांग्रेस घिर गई है। भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सख्ती दिखा इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोनों पर कार्रवाई के लिए कहा है। महिला आयोग ने कहा कि कांग्रेस नेता सुप्रिया और किसान कांग्रेस के राज्य संयुक्त समन्वयक अहीर का बयान असहनीय और महिलाओं की गरिमा को हानि पहुंचाने वाला है। उधर, कंगना ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक महिला चाहे वह जिस भी पृष्ठभूमि की हो वह सम्मान की हकदार है। उन्होंने कहा कि वह विशेष रूप से उस निर्वाचन क्षेत्र पर अपमानजनक टिप्पणियों से दुखी हैं, जिसे दुनियाभर में छोटा काशी से जाना जाता है।
टिप्पणी से लोगों में नाराजगी: जयराम
वहीं, बुधवार को कुल्लू पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना रणौत पर की गई टिप्पणी बिल्कुल गलत है। मंडी का अर्थ वह नहीं जिस प्रकार से उनके द्वारा दिखाने की कोशिश हुई। इस प्रकार की टिप्पणी से लोगों में नाराजगी है। हालांकि सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया हैंडल से उसे(पोस्ट को) हटा दिया लेकिन टिप्पणियों का जिक्र होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं, सांसद सनी देओल के बहाने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को घेरा है। उन्होंने सनी देओल की ओर से अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने को लेकर जारी एक पत्र अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि ऐसे हालात मंडी में ना हों, यही प्रभु श्रीराम से कामना करता हूं।