



Himachal Budget 2024: सीएम सुक्खू ने बजट में सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 अप्रैल 2024 से 4 फीसदी डीए देने की घोषणा की है। सभी कर्मचारियों, पेंशनरों को चरणबद्ध तरीके से एरियर का भुगतान 1 मार्च से किया जाएगा। ग्रेजुएटी का भुगतान भी 1 मार्च से किया जाएगा। इस पर 580 करोड़ वार्षिक खर्च आएगा। 1 अप्रैल के बाद कर्मचारी अपने सेवाकाल में कम से कम दो बार LTC (Leave Travel Concession) ले सकेंगे। विधायक ऐच्छिक निधि को 13 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा की।
इन कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि हुई है।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10,000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।
- मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7,000 रुपये प्रति माह मानदेय।
- आंगनवाड़ी सहायकों को मिलेगा 5,500 रुपये प्रति माह मानदेय।
- आशा वर्कर्स को 5500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।
- सिलाई शिक्षकों का मानदेय 500 रुपये प्रति माह बढ़ा।
- मिड-डे मील वर्कर्स को 4,500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।
- जल रक्षक (शिक्षा विभाग) को मिलेगा 5000 रुपये प्रति माह मानदेय
- वाटर गार्ड को मिलेगा 5,300 रुपये प्रति माह मानदेय।
- जल शक्ति विभाग के हाल ही में नियुक्त बहुउद्देशीय श्रमिकों को 5000 रुपये प्रति माह मिलेगा।
- पैरा फिटर और पम्प संचालकों को मिलेगा 6,300 रुपये प्रति माह मानदेय
- पंचायत चौकीदार को मिलेगा 8,000 रुपये प्रति माह मानदेय
- राजस्व चौकीदारों को मिलेगा 5,800 रुपये प्रति माह मानदेय।
- राजस्व लम्बरदार को 4,200 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।
- SMC शिक्षकों के मानदेय में 1,900 रुपये प्रति माह की वृद्धि
- आईटी शिक्षकों के मानदेय में 1,900 रुपये प्रति माह की वृद्धि
- विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) 500 रुपये प्रति माह की वृद्धि।