Home » Uncategorized » HRTC बस की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

HRTC बस की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

बिलासपुर : जनपद के बस अड्डे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एचआरटीसी बस की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मामला बिलासपुर बस अड्डे का है। बताया जा रहा है कि युवक सब्जी लेने दुकान तक जा रहा था। इसी दौरान अचानक सरकाघाट से शिमला के लिए जा रही एचआरटीसी बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रघुवीर के रूप में हुई है। युवक अपने काम से जा रहा था, तभी वह सरकाघाट से शिमला के लिए जा रही एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि एचआरटीसी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]