



शिमला: ठंड के मौसम में हिमाचल प्रदेश में नंवबर और दिसंबर के महीने में बारिश और बर्फबारी बिल्कुल भी नहीं हुई. वहीं, जनवरी के आखिरी सफ्ताह में जमकर बर्फबारी देखने को मिली. हालांकि, इसके बाद भी हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में 123 सालों में तीसरी बार सबसे कम बारिश हुई. प्रदेश में जनवरी महीने में काफी कम बारिश दर्ज की गई है. लगभग 31 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हुआ. यह साल 1901 के बाद से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीसरी सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि जनवरी 2024 के दौरान राज्य में कई दिनों तक सूखा रहा. वर्ष 1966 में जनवरी महीने में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि 2007 में 1.3 और जनवरी 2024 में 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई. जनवरी महीने में माइनस 92 फीसदी बारिश हुई. यह 123 साल में तीसरी सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
वहीं, सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 5 से 6 दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. हालांकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से जनवरी महीना में ड्राई स्पेल रिपोर्ट ब्रेक हुए हैं. फरवरी महीने में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के समय में अच्छी बारिश और बर्फबारी यदि देखी जाती है तो उसके बाद मानसून के समय इसका प्रभाव देखने को मिलता है. अब जानिए कि साल 2010 से अब तक कितनी बारिश हुई.
2010- 17.3
2011- 35.1
2012- 121.9
2013- 75.6
2014- 66
2015- 68
2016- 19
2017- 158
2018- 9
2019- 87
2020- 123
2021- 38
2022- 173
2023- 87.3
2024- 6.8