



HP Public Service Commission News: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को नया सदस्य मिल गया है. देवराज शर्मा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए सदस्य बने हैं. शिमला स्थित राजभवन में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलवाई. इस शपथ समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी राजभवन में मौजूद रहे.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए सदस्य देवराज शर्मा ने नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा “वह एक साधारण परिवार से निकालकर इस पद तक पहुंचे हैं. वह पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. देवराज शर्मा ने कहा वह लोक सेवा आयोग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पारदर्शिता के साथ काम करेंगे.” हिमाचल प्रदेश में बीते वक्त हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में हुई भर्तियों में भारी धांधली हुई थी. धांधली के आरोप के बीच सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया.
देवराज शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सदस्य देवराज शर्मा को शपथ दिलवाई