



- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के सेवानिवृत शिक्षक का कमाल
- ड्राइंग शीट पर 9931 शब्दों का इस्तेमाल कर बनाया राम मंदिर
ऊना: शिक्षक के पद से सेवानिवृत हुए जाने-माने सूक्ष्म लेखक रामकुमार जोशी ने अब अयोध्या के भगवान राम के मंदिर का चित्र सूक्ष्म लेखन से बना कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया है। अभी तक करीब 350 सूक्ष्म लेखन कलाकृतियां बन चुके रामकुमार जोशी ने बताया कि जिस दिन भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या से संबंधित मामले का न्यायालय में फैसला हुआ उसी दिन उन्होंने इस कलाकृति को बनाने का निर्णय लिया था। एक साधारण सी ड्राइंग शीट पर रामकुमार जोशी ने करीब 9931 सूक्ष्म राम शब्दों का इस्तेमाल करते हुए राम मंदिर की भव्य कलाकृति को तैयार कर दिया।
पीएम ने मन की बात में किया था जोशी का जिक्र
सूक्ष्म लेखन से तैयार किए गए ऐसे चित्र में मंदिर परिसर के साथ परिसर में खड़े पेड़, ध्वज और अन्य सभी चीजों को सूक्ष्म राम शब्दों से बनाया गया है। यहां तक की इस चित्र का बॉर्डर भी रामकुमार जोशी ने सूक्ष्म राम शब्दों का प्रयोग करते हुए तीन लेयर में तैयार किया। काबिले गौर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में इन्हीं सूक्ष्म लेखक रामकुमार जोशी का विशेष रूप से जिक्र कर चुके हैं।
पीएम को करेंगे भेंट
रामकुमार जोशी का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा विशेष रूप से उनका उल्लेख करने के बाद उनका उत्साह और भी बढ़ा है। रामकुमार जोशी ने बताया कि भगवान राम के भव्य मंदिर को लेकर तैयार की गई इस कलाकृति को वह अपने तमाम कलाकृतियों के खजाने में रखेंगे। हालांकि भविष्य में यदि प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला तो उन्हें जरूर यह भेंट की जाएगी।